1. एग्जाम स्मार्ट फोन/लैपटॉप/टैबलेट/डेस्कटॉप से दे सकते हैं। (किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र से rpgp.rishiprasad.org पर visit करके लॉगिन कर सकते हैं।)
2. आप अपने डिवाइस फुल चार्ज रखें जैसे-मोबाइल, लैपटॉप आदि । इंटरनेट कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखें । उचित मात्रा में इंटरनेट (मोबाइल डेटा) एग्जाम के समय उपलब्ध होना चाहिए। (लॉगिन एग्जाम से 15 मिनट पूर्व चेक कर लेेंं।)
3. पूरी एकाग्रता के साथ और एकांत में एग्जाम देना है। एग्जाम देते समय कॉल पर बात नही करें अन्य कोई भी कार्य न करें अन्यथा आप एग्जाम के दौरान लॉगआउट हो सकते हैं जिससे आपको एग्जाम पूरा करने में असुविधा होगी।
4. एक फोन से एक से ज्यादा लोग एग्जाम दे सकते हैं बारी बारी से। (सभी प्रतिभागी अपने परीक्षा अवधि का विशेष ध्यान रखेंगे।)
5. अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो अपने मोबाइल नम्बर और जन्मतिथि से भी लॉगिन कर सकते अथवा forgot password करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड तुरंत पहुँच जायेगा ।